Thứ Sáu, 29 tháng 5, 2015

WHY BLOGSPOT IS GOOD FOR EVERYONE

Most people think that blogspot is a sight that can make some money that is the thing that how we can said upto the mark however youshould know that many times it is thinnking by the people of  how to care by the love time to retain the odinary word

Thứ Sáu, 15 tháng 5, 2015

गउड़ी सुखमनी 148 मनु परबोधहु हरि कै नाइ ॥ दह दिसि धावत आवै ठाइ ॥

मन के पास जो बुद्धि है जो ज्ञान है उसके अलावा उसे और ज्ञान देना ही मन प्रबोधना है । मन में और रोशनी करना, मन को और ज्ञान देना ही मन को प्रबोधना है । हरि के ज्ञान द्वारा ही यह संभव है । संसारी ज्ञान देकर मन को प्रबोधा नहीं जा सकता । संसारी ज्ञान द्वारा मन दसों दिशाओं में भागता है फिर रुकता नहीं है । हरि – नाम द्वारा मन को प्रबोधने से यह दसों दिशाओं में भागने वाला मन टिकाव पाता है ।
ता कउ बिघनु न लागै कोइ ॥
जा कै रिदै बसै हरि सोइ ॥
उसे कोई विघ्न नहीं लगता, उसका रास्ता नहीं रुकता, जिसके हृदय में हरि
बसता है ।
कलि ताती ठांढा हरि नाउ ॥
सिमरि सिमरि सदा सुख पाउ ॥
कलि – कल्पना,
हमारी इच्छा, कल्पना बहुत गर्म होती है । माया की भूख या इच्छा अग्नि के समान ही होती है । जबकि हरि-नाम उसके विपरीत है बिलकुल ठंडा है । माया की भूख गर्म होती है लेकिन नाम की भूख ठंडी होती है ।
इसलिए यदि इस नाम का कोई सिमरन करता रहे तो वह सदा सुख पाता है ।
भउ बिनसै पूरन होइ आस ॥
भगति भाइ आतम परगास ॥
हर किस्म का भय समाप्त हो जाता है और आस पूर्ण होती है । जिस दिन भय का नाश हो गया उस दिन रोग बिलकुल चला जाता है । कोई चिंता नहीं रहती ।
चिंता जाए मिटै अहंकारु ॥ अंग 293
चिंता जाते ही अहंकार रूपी रोग दूर हो जाता है । जब हमारे अंदर का भय खत्म हो जाता है तब इसका अर्थ है कि हमारा रोग ठीक हो गया है । जिस दिन अपनी मर्जी चली गयी उस दिन भय भी नहीं रहेगा । भय अपनी मर्जी का ही होता है कि सब कुछ हमारी मर्जी मुताबिक होता रहे । अपनी मर्जी का त्याग करने से भय नहीं रहता ।
यहाँ अभी एक शर्त और है क्योंकि बहुत से अपराधी भी है जो भय मुक्त होते है लेकिन उनकी अवस्था गुरमत वाली नहीं होती ।
भय मुक्त होते हुए, आत्मा के परगास की भूख भी होनी चाहिए । भक्ति की भूख से अंदर आत्म परगास हो जाता है । गुरबानी के विचार की भूख से अंदर रोशनी ही रोशनी हो जाती है ।
तितु घरि जाइ बसै अबिनासी ॥
कहु नानक काटी जम फासी ॥३॥
इस अवस्था में जाकर अविनाशी पद प्राप्त होता है । उस घर में जाकर बसता है जहां सभी अविनाशी बसते हैं । वहाँ जाकर आप भी अविनाशी हो जाता है । यहाँ तक जम का भय बना रहता है । जम की फांसी यहीं काटी जाती है ।
इन पदों में भव-सागर से छूटने की विधि बताई गयी है ।

गउड़ी सुखमनी 158 साजन संत करहु इहु कामु ॥ आन तिआगि जपहु हरि नामु ॥

हे साजन संत बाकी सब कुछ त्याग कर केवल हरि नाम ही जपो । गुरबानी में हरि नाम समाया हुआ है, इसे समझो ।
सिमरि सिमरि सिमरि सुख पावहु ॥
आपि जपहु अवरह नामु जपावहु ॥
सिमरन करते रहो, सिमरन करते करते सब कुछ याद आ जायेगा कि क्यों हम यहाँ आये हैं, कहाँ से आयें है । सारी राजा राम की कहानी याद आ जायेगी जो अभी भूली हुई है । जैसे जैसे याद आती जायेगी वैसे वैसे सुख होता जायेगा ।
स्वम् भी जपो और दूसरों को भी नाम जपाओ । भक्त स्वम् भी यही करते थे स्वम् जपते थे और दूसरों को जपाते थे ।
भगति भाइ तरीऐ संसारु ॥
बिनु भगती तनु होसी छारु ॥
यदि अंदर भक्ति की भूख हो तभी संसार को तरा जा सकता है । गुरमत लेना ही भक्ति है । गुरबानी को समझना ही भक्ति है । यदि यह भूख लगी रहे तो संसार सागर को तरा जा सकता है । गुरबानी की समझ जैसे जैसे आती जाती है वैसे वैसे भव-सागर छूटता चला जाता है । गुरबानी की समझ द्वारा भव सागर पार हो जाता है । अज्ञानता ही भव–सागर में डूबा देती है । जो भक्ति के बिना हैं उनका तन राख हो जाता है । भक्ति करने वाले तो स्वम् ही शरीर को छोड़ देते हैं । भक्ति करो चाहे ना करो इस तन ने तो राख होना ही है ।
सरब कलिआण सूख निधि नामु ॥
बूडत जात पाए बिस्रामु ॥
नाम हर पक्ष से हर रूप से कल्याणकारी है, सुख निधान है । आदमी जितना माया में जाता है उतना ही डूबता जाता है । जितनी चिंता बढ़ती है उतना ही आदमी डूबता जाता है । यदि डूबता डूबता रुक जाए तो यह उभर भी जाता है । जिस दिन उसे ज्ञान हो गया कि असल में चिंता किस तरफ जाने से कम होती है उस दिन यह रुक जाता है । आदमी अज्ञानता वश यह समझता है कि चिंता माय से कम होगी । आदमी को भ्रम है कि संसारी पदार्थों की प्राप्ति द्वारा उसकी चिंता मिट जायेगी ।
सगल दूख का होवत नासु ॥
नानक नामु जपहु गुनतासु ॥५॥
नाम द्वारा ही सभी दुखो का नाश हो जाता है । नानक कह रहे हैं कि उसके गुणों को जान लेना ही नाम जपना है , गुणों को धारण करना ही नाम जपना है । जिन गुणों की समझ आ जाये वह गुण आ जाते हैं ।

गउड़ी सुखमनी 188 उतम सलोक साध के बचन ॥ अमुलीक लाल एहि रतन ॥

गउड़ी सुखमनी 188
उतम सलोक साध के बचन ॥
अमुलीक लाल एहि रतन ॥
जब आदमी को समझ आ जाती है तब जो कुछ वह बोलता है वह ऊँची अवस्था की बात होती है, जो वह बोलता है वे उत्तम सलोक होते हैं, उसका उपदेश उच्चतम होता है । साध की आत्मिक अवस्था की बात है ना कि उसके बाहरी भेष की या उम्र की । साध के वचन उच्चतम होते हैं । वह स्वम् मुक्त होता है तथा दूसरों को मुक्ति के बारे में बताता है इसलिए उसके वचन उच्चतम होते हैं । जिसकी शिक्षा द्वारा मुक्ति प्राप्त हो जाए, उससे उच्चतम और कुछ हो ही नहीं सकता । उपदेश में जो गुण होते हैं वे अमुल्य होते हैं उनका कोई मोल नहीं होता । साध के वचन को सुनकर ऐसे गुण पैदा होते हैं जिनका कोई मोल नहीं होता । साध द्वारा दिए उपदेश या मत में अमुल्य लाल रत्न जड़े होते हैं । गुरबानी साध के वचन ही हैं ।
सुनत कमावत होत उधार ॥
आपि तरै लोकह निसतार ॥
गुरबानी केवल सुनकर उद्धार नहीं हो सकता । गुरबानी सुनकर समझकर मानकार ही उद्धार हो सकता है । गुरबानी अनुसार जीवन जीन ही कमायी है । वाहेगुरु वाहेगुरु का रटन करना कमायी नहीं है । गुरबानी की शिक्षा पर अमल करना ही कमायी है ।
जो सुनकर कमाई करता है उसी का उद्धार होता है । जिसने सुनकर कमा लिया वही साध है । साध स्वम् तर जाता है और दूसरों को जो सच और झूठ की दुविधा में फँसे हुए होते हैं उन्हें सच और झूठ स्पष्ट कर देता है । जो जप तप भक्ति सिमरन दरगाह में परवान है उसके बारे में दूसरों को बताता है । साध स्वम् मुक्त होता है दूसरों को मुक्ति का राह दिखाता है ।
सफल जीवनु सफलु ता का संगु ॥
जा कै मनि लागा हरि रंगु ॥
जिसका अपना जीव सफल हो गया, जिसने अपना जीवन सफल कर लिया उसकी संगति करना ही सफल है । जो स्वम् डूब गया उसके संगति द्वारा कोई क्या हासिल कर लेगा । जो नकली संत स्वम् डूबे हुए हैं वे दूसरों का क्या भला करेंगे । स्वम् को संत महापुरुष कहलवाने वाला साकत ही है । साकत दूसरों को अपने साथ लेकर डूबता है ।
जिसे जीवन में सफलता मिल गयी हो, जिसने मुक्ति पा ली हो उसी की संगति करने में भलाई है । यदि कोई ऐसा न मिले तो गुरबानी की खोज द्वारा विचार द्वारा भी बचा जा सकता है ।
जिसके मन पर हरि - नाम का रंग चढ़ा हो उसी का जीवन सफल है, उसी की संगति सफल है । जिस पर स्वम् कोई असर नहीं हुआ उसकी संगति द्वारा किसी कोई कोई लाभ नहीं हो सकता ।
जै जै सबदु अनाहदु वाजै ॥
सुनि सुनि अनद करे प्रभु गाजै ॥
जिस पर गुरबानी का रंग चढ़ जाता है उसके अंदर धुर की बाणी प्रगट होती है । अनाहद नाद उसी के अंदर पैदा होता है ।
जब अंदर शब्द-गुरु प्रगट होता है जब अंदर धुर की बाणी प्रगट होती है तो उसे सुनकर आनंद पैदा होता है और प्रभ स्वम् गरजता है सच बोलता है । बोलने वाला गुरदेव ही प्रभ है । फिर सच अकेला ही दुनिया के पाखण्ड के खिलाफ बोलता है । गुरमुख ही ऐसा कर सकता है मनमुख ऐसा नहीं कर सकता ।
प्रगटे गुपाल महांत कै माथे ॥
नानक उधरे तिन कै साथे ॥३॥
महांत :- महा-अंत ( राम गर्भ का अंत ) , सबसे बड़ा अंत । जन्म मरण से छुटकारा । इसके बाद कोई देहि नहीं मिलती ।
देहांत :- केवल (बाहरी) देह का अंत ( जन्म मरण से छुटकारा नहीं हुआ केवल देह(बाहरी शरीर) का अंत हुआ है और जीव अभी भी राम गर्भ में ही है)
जिसे जीवन मुक्त आवस्था हासिल हो जाए, जिसका महा अंत हो जाए उसके ह्रदय में शब्द-गुरु प्रगट हो जाता है । नानक कह रहे हैं कि जिसका महा-अन्त हो जाए, जिसने दोबारा जन्म नहीं लेना उसके साथ जुड़कर उद्धार हो सकता है ।

Thứ Năm, 14 tháng 5, 2015

WHY SOME PEOPLE LOVE AND OTHER DONT

Love is just a normal feeling in our mind and we all need some kind of support and love from the our near and dears.But many people ask what is love what is the actual meaning of the love love is just fancy word to fulfill your desires.Our desires are generated by our mind and some desires and relates with our physical need but others are just our hunger and it is just like water.

Thứ Tư, 13 tháng 5, 2015

WHAT IS SUCCESS

Many people think that what is success,but everybody has their own prospective view about the success in their own mind.However success is for is a satisfaction of mind.If your mind is satisfy with your life it means you are the successful person but if you are unhappy man then no matter how much money you have in your pocket you still be a unsuccessful man.Many people think that only money give the feeling of the success but it is not true in every case .Money can give the all you want but only materialistic world but the more money you earn the more depression you gain in your life .

WHAT ARE SOME BEST WAY TO MAKE MOENY ONLINE

first of all we all want money and we love the money but money is not that kind of important thing that we need most however,it is the most basic need of our life we can not think living without fulfill our basic needs in daily life.Today in this life every body wants to make some money but there are many ways to earn money online,

BLOGGING. If you are a good writer and can write about what u like in your life that about fashion beauty and many more things that you wants to share with the people and you can start do do blogging.It is very good way to make some money but you have to dedicated to your work and you should know that what kind of content that you are writing that people wants to read.Many people are making thousand of dollars in this field to write about anything you want a grab some money.

PHOTOSHARE .You can share your photos if u have any good camera that has a good focus and good pixel you can click you pics and sell on to the other websites there are many websites out there who can sell your pic and give you the royalty on your pics.Many people are making money on this kind of sites.

YOUTUBE. Youtube is a very large broadcasting channel who show the videos on their channel but it is the money making tool for many young people and old aslo even some children also making money on it as well.You can upload your video on this channel First you have to make a channel on youtube create a gmail account first then you can use this account as the youtube account and then upload the videos so simple and upload the videos everyday in your day to day life and your video must be good in quality and you can earn money from this site

FACEBOOK. We only think that facebook is a just a site that connects people around the world but it is not true because today world is changing and more and more people are on facebook so people are marketing their products on the facebook. there are millions of dollars floating on the facebook site .Many big companies want to promote their products so they can enhance their work and sell their product so you have to create a page on facebook and you  just login into the facebook and promote product on your page the more clicks you got on your page the more income you can earn this is the outstanding way to generate some heavy money that can change your life

EBAY   ebay is a marketing site who sell their products on their site and many people are making thousands of dollars to just promote the products they can sell.you can promote these products in any kind of way like facebook and twitter and on social networking site and many sites also give you to space to promote your products so make a effort to do something in this field and you can have all things in your life that and you are the only one who can do this so this is a good way to make some fat money   

Thứ Ba, 12 tháng 5, 2015

how we can attain the mukti salvation

salvation is the great way to detach from this world and enter into new world.But many people still believe that this is not the actual system that works and many people hate this idea that this is totally fiction kind of things.However many people wants to know about the salvation that how this works.Many people know that christian people believe that jesus the only way to get the salvation and reserve your seat into the heaven but this kind of idea is the the false idea because the salvation is not bound to any human being who was born in this world and a human being like jesus and any other human being can not give you the salvation who is born through mother .you are the only if you obey the commands of the almighty then only can get the salvation.Through the knowledge of the true dharama we can attain the true wisdom of the dharma.Many people believe in the orthodox dharma but dharma is very globally that can attain by only the grace of the god only.